शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में बेसिक शिक्षा की सरकारी व्यवस्था की बदहाली का यह आलम है कि 50 स्कूलों में 20 से भी कम छात्रों ने प्रवेश लिया हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. विनीता गोयल ने इन स्कूलों के शिक्षकों को आज निर्देशित किया कि वे 15 मई तक प्रवेश दिलाने का प्रयास करें। बीएसए ने इन स्कूलों में नियमों के मुताबिक शिक्षकों का प्रवेश नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और शिक्षकों को लक्ष्य पूरा करने को कड़ी चेतावनी दी। बीएसए डा. विनीता गोयल ने बताया कि शिक्षकों से कहा गया कि वे घर-घर जाकर पढ़ने लायक बच्चों की जानकारी लें और उनका स्कूलों में प्रवेश दिलाने का काम करें।
सहारनपुर के पचास प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से भी कम
byHavlesh Kumar Patel
-
0