शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज में मेधावी छात्र-छात्रा का अलंकरण समारोह 25 मई को

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शिशु शिक्षा दायिनी संस्थान सभा के तत्वाधान में आयोजित शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज में 25 मई दिन शनिवार को मेधावी छात्र-छात्रा का अलंकरण समारोह आयोजित किया जायेगा। संस्थान के प्रधानाचार्य केएस सिंघल ने बताया कि समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा के उन मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि अलंकरण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता व जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह 25 मई को जीटी रोड़ स्थित आर्यन बैंकट हाॅल में आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post