कागज का रा-मैटिरियल सप्लाई कराने के नाम पर पेपर मिल को 31.20 लाख का चूना लगाया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नोएडा निवासी पिता-बेटे ने स्टार पेपर मिल को 31.20 लाख से अधिक का चूना लगाया है। अधिकारियों से यह ठगी हांगकांग की कंपनी बताकर की गई है। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार में स्टार पेपर मिल के डीजीएम काॅमर्शियल बीके कुल्हार ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि साल 2022 में मेसर्स ग्लोबल इंपेक्स लोजिक्स ऑफिस टावर सिटी सेंटर सेक्टर-32 नोएडा के मालिक सीके गर्ग और उनके बेटे विभोर गर्ग ने स्टार पेपर मिल के कुछ अधिकारियों से संपर्क किया था। पिता-बेटे ने कहा कि वह उन्हें कागज का रा-मैटिरियल सप्लाई कराएंगे। हांगकांग में उनके एक जानकार की कंपनी भी है। कंपनी बेहतर गुणवत्ता का रा-मैटिरियल सप्लाई करती है। 

डीजीएम का कहना है कि उन्होंने 13 सितंबर 2022 को एक आर्डर दिया था। वह आ भी गया। इस आर्डर के कंपनी के खाते से पिता-बेटे के खाते में 31 लाख 20 हजार 192 रुपये ट्रांसफर किए। जब रा-मैटिरियल को मिल में आने के बाद चेक किया गया तो वह बेहद खराब गुणवत्ता का पेपर था। इसके बाद दोनों ने हाथ खड़े कर दिए। यहीं नहीं मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए। इस मामले में डीजीएम ने पहले थाना और बाद में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। अब थाना सदर बाजार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सीके गर्ग उनके बेटे विभोर गर्ग और हांगकांग की कंपनी के नाम पर मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post