त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा.अशोक ने भव्य आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभाषिश प्रदान करते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है, इसलिय सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। उन्होंने धर्म को परिभाषित करते हुए कहा कि छात्रों का धर्म पढ़ना है, शिक्षकों का धर्म पढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह जो जहां है और जिस कार्य को भी करता है, उसे पूरी ईमानदारी से करना ही उसका धर्म है।
प्रजापिता ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य संस्थापक बी के जयंती दीदी ने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश को देखते हुए और छात्रो में ज्ञान का बीजारोपण करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजित होना नितान्त आवश्यक हैं। गुरू तीन है- माता, पिता और आचार्य। इन तीनो के सयुक्त प्रयास से ही छात्र की प्रगति सम्भव हैं।
इस अवसर पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ने पंकज अग्रवाल ने कहा कि भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी शिक्षण संस्थाओं को आयोजित करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को और अधिक अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी इंसान के मस्तिष्क को अच्छा सोचने और अच्छा करने की क्षमता प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का अनावश्क प्रेशर भी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इसका कभी-कभी विपरीत प्रभाव भी देखने को मिलता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कामता प्रसाद सिंघल ने बताया कि शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज अपनी स्थापना के 48वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके विद्यालय के वंश कुमार ने 95.20 प्रतिशत, याशिका तितोडिया ने 88.83 प्रतिशत व प्रिया रानी ने 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हाईस्कूल में जनपद की वरीय सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह इंटरमीडिएट में लक्ष्य कुमार ने 95.20 प्रतिशत, वंशिका ने 94 प्रतिशत व वरिष्ठ पत्रकार जीशान खान की पुत्री जोया खान 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद स्तरीय वरीय सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 में लक्ष्य कुमार ने जनपद में द्वितीय, वंशिका ने जनपद में पंचम एवं जोया खान ने जनपद में दसम् स्थान प्राप्त कर नगर एवं जनपद के गौरव को बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह में वंश कुमार, याशिका तितोडिया, प्रिया रानी, आदित्य सिंह, विनित कुमार, महक, खदीजा, दिपांशु, सूरज, जानिब, विनय खारी, अक्षरा होल्कर, दीपक कुमार, शिव, सुम्बुल, विदुषी, फरजाना, नाबिया, मनीष कुमार, खुश जोशी, शगुन, नीर, मिष्ठी गोयल, अफीफा, विष्णु आदि को हाईस्कूल में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इंटरमीडियेट में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर लक्ष्य कुमार, वंशिका, जोया खान, पिंस कुमार प्रजापति, ईशाल, नियती गोयल, ईशिका सैनी, तनु सैनी, मौहम्मद उजैर, सिया, अन्नू, अंशिका राना, फातिमा, प्रभसिमरन कौर, मौहम्मद समद, आकांश, खुशी शर्मा, आंचल, छवि शर्मा, रिम्शा, स्वालेहा ताहीर, लाईबा ताहिर, अना, सलोनी व शिवम कुमार आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र चौधरी व संचालन चिराग सिंघल ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्य कान्ता स्वनरूप सिंघल एवं कार्यक्रम संयोजिका सोनिया सिंघल ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अलका लोहिया, तबस्सुम, मोनिका, साक्षी, गोपाल कुमार, ईशकुमार, आशीष कुमार, सचिन सैनी, अक्षय,अवधेश कुमार आदि विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित गैर शैक्षणिक स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभभावकों सहित डॉक्टर कविता नागर, मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा, आशीष दीवादी, संदीप कौशिक, ऋषभ बंसल, डॉ रितिनाथ शुक्ला, डॉ नीलम गौड़, देवेन्द्र गुप्ता, डा० अशोक गुप्ता, बी के पूजा दीदी, उर्मि दीदी,निर्मल जैन, जोगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य, जे०पी० तोमर, ब्रह्मस्वरूप गुप्ता (संरक्षक), बालेश्वर शर्मा, राजेंद्र गर्ग, महेश शुक्ला, मनोज यादव, मनोज जैन, संजय खुराना, प्रदीप शर्मा, कुलदीप कुमार, अजय गुप्ता, रमेश प्रधान, दीपचंद प्रधान, प्रभात सैनी, यतेंद्र सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, डॉ राहुल दक्ष, डॉ आदेश कुमार, जसवीर राणा, रकम पाल ज़ी, जोगेन्दर सैनी, सतीश कंसल, बाल विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर शर्मा, ब्रह्मप्रकाश सिंघल, प्रदीप सिंह, अजय गुप्ता, कुलदीप, सुबोध सैनी सहित अनेक गणमान्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।