शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी में मिस्टर एण्ड मिस इड़िया सुपर माॅडल हण्ट व डांस बूस्टर सीजन-9 के ऑडिशन का आयोजन किया गया, जिसमें गोल्डन हार्ट एकेडमी के लगभग 90 बच्चों ने भाग लिया। संस्थान के प्रबन्धक अकील अहमद ने बताया कि मिस्टर एण्ड मिस इड़िया सुपर माॅडल हण्ट व डांस बूस्टर सीजन-9 के आॅडिशन का ग्रांड फिनाले 23 जून को ग्रेटर नोएडा में होगा, जिसमें बतौर जज बाॅलिवुड की ग़दर मूवी फेम अभिनेत्री अमिशा पटेल होंगी।
उन्होंने बताया कि आज आयोजित हुए इस मिस्टर एण्ड मिस इड़िया सुपर माॅडल हण्ट व डांस बूस्टर सीजन-9 के ऑडिशन में गोल्डन हार्ट एकेडमी की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद सहित सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल मेरठ की प्रधानाचार्य सुमईया एवं बीओडी प्रोडक्शन हाऊस के डायरेक्टर समीर खुर्शीद मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में अर्चना चौहान एंव हिमांशु वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा प्रज्ञा चैहान, प्रियांशी, इशिका मोघा और कृतिका चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।