शि.वा.ब्यूरो,सहारनपुर। 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव की सहारनपुर की लोकसभा सीट और कैराना लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उपनिर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 मेज लगाई जाएंगी। हर मेज पर तीन मतगणनाकर्मी और एक कर्मचारी रहेगा।
सहारनपुर लोकसभा की बेहट विधानसभा की मतगणना 19 राउंड चलेगी। 397 बूथ पर वोट पड़े थे। सहारनपुर नगर में सबसे ज्यादा बूथ थे।जहां 454 बूथों पर मत पड़े थे वहां की मतगणना 33 राउंड चलेगी। सहारनपुर देहात के 379 बूथों की मतगणना होगी जहां 28 राउंड चलेगी। देवबंद विधानसभा के 365 बूथ हैं मतगणना 27 राउंड चलेगी। रामपुर मनिहारान के 331 बूथ और 24 राउंड मतगणना चलेगी। कैराना लोकसभा के तहत आने वाली नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 386 बूथ हैं मतगणना 28 राउंड चलेगी। कैराना की गंगोह विधानसभा में 396 बूथ हैं और 29 राउंड गिनती चलेगी। मतगणना जनता रोड़ स्थित सेंट्रल वेयर हाउस परिसर में होगी। यहीं पर सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। डीएम/एसएसपी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। मतगणना कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगी।