विकास प्राधिकरण की टीम ने चार अवैध निर्माण कार्यों को सील किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज चार अवैध निर्माण कार्यों को सील किया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चार अवैध निर्माण कार्यों को सील किया गया है। इनमें नवादा रोड के अंकित विहार में दुकान निर्माण के लिए कॉलम व दीवारों की चिनाई का कार्य, नवादा रोड पर लगभग 2500 वर्गगज के भूखंड पर टीन शेड डालने के लिए खड़े किए लोहे के ऊंचे पोल और मोहल्ला पिलखनतला चौक के निकट एक दुकान के निर्माण कार्य को सील किया गया है। इसके अलावा टीम ने गणेश मार्किट के द्वितीय तल पर दो हाॅल के निर्माण कार्य को भी सील किया है। इस दौरान सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंता रोहित कुमार, चरण सिंह, वैभव कुमार,अलीम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post