- गौरव सिंघल, देवबंद। राशन मिलने में उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए पालिका सभासदों ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं में सुधार कराए जाने की मांग की है।नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की उपस्थिति में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा ने सभासदों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सभासदों ने उपभोक्ताओं को राशन लेने के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने राशन की दुकानें प्रत्येक माह कम से कम दस दिन खोले जाने, डिपो खुलने और बंद करने का समय निर्धारित किए जाने, हर डिपो पर बोर्ड लगाने, जिस पर समय और अधिकारियों के नंबर लिखे हों। हर माह उपभोक्ताओं को दिए जाने अतिरिक्त वस्तुओं को बंद कराए जाने और यदि यह सरकार द्वारा दिया जा रहा है तो उसकी कॉपी उपलब्ध कराने, राशन कार्डों में नाम चढ़ने और कटने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में वाजिद मलिक, हारिस सैयद, लियाकत, विपिन त्यागी, अजय गांधी, अंकित राणा, कुलदीप सैनी, औसाफ सिद्दीकी, शराफत मलिक आदि शामिल रहे।