शांति निकेतन पब्लिक स्कूल तेहरा में समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के स्वामी विवेकानन्द सभागार में समर कैम्प का समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक वीके गुप्त एवं निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने बताया कि संस्थान में 16 से 25 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें 300 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा समर कैम्प में गायन, नृत्य, कैरम, टेबिल टैनिस, बैड़मिंटन एवं सतरंज आदि 6 एक्टिविटीयां आयोजित की गयी थी। उन्होंने बताया कि समर कैम्प में सभी गतिविधियों को तीन भागों में बाँटा गया था, जिसमें अपनी प्रतिभा कौशल दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

संस्थान के प्रसाशनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल ने बताया कि एक्टिीविटी भाग 1 के तहत आयोजित चैस में आदित्य त्यागी (कक्षा 4) प्रथम व कक्षा के 3 के प्रत्यक्ष द्वितीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि टेबिल टैनिस में वंशुल (कक्षा 3) प्रथम, यश परमार (कक्षा 4) द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम में दीप्ती (कक्षा 4) प्रथम, राजवीर (कक्षा 3) द्वितीय व कक्षा 4 के अंश परमार तृतीय स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि एक्टिीविटी भाग 2 के तहत बैड़मिंटन (गर्ल) परी पाराशर (कक्षा 5) प्रथम व कक्षा 6 की पीहू सिंघल द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बैड़मिंटन (बॉयज) में आयुश शर्मा (कक्षा 6) प्रथम, जतिन चाहर (कक्षा 6) द्वितीय तथा कक्षा 6 के अर्जुन मथुरिया तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि टेबिल टैनिस में नैतिक चाहर (कक्षा 5) व कक्षा 6 के  लकी प्रथम, ओमांशु (कक्षा 5) व कक्षा 6 के जतिन मौर्या द्वितीय तथा प्रणव (कक्षा 5) व कक्षा 6 के हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि कैरम में विकास (कक्षा 6) प्रथम, देवराज (कक्षा 6) द्वितीय तथा कक्षा 5 के शांतनु तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि चैस में रोहित सिकरवार (कक्षा 6) व काव्यांश गोयल (कक्षा 6) प्रथम, दीपक कुशवाह (कक्षा 6) द्वितीय तथा कक्षा 6 के अर्जुन मथुरिया तृतीय स्थान पर रहे।

अंजुल खण्डेलवाल ने बताया कि एक्टिीविटी भाग 3 के तहत चैस में अनिरूद्ध धाकरे (कक्षा 7) प्रथम, कृष्णा शर्मा (कक्षा 7) द्वितीय तथा शिवा शर्मा (कक्षा 7) व कक्षा 7 के ही वंश सक्सेना तृतीय पर रहे। उन्होंने बताया कि टेबिल टैनिस में देव गर्ग (कक्षा 7) प्रथम, रिषभ (कक्षा 8) द्वितीय तथा कक्षा 8 के यश चाहर तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि इसी तरह कैरम में मोरध्वज (कक्षा 8) प्रथम, आर्यन उपाध्याय (कक्षा 8) द्वितीय तथा कक्षा 8 के ही अभय परमार तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि बैड़मिंटन (गर्ल) में कक्षा 7 की सुधा बघेल तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि बैड़मिंटन (बॉयज) में हिमांशु रावत (कक्षा 7) व कक्षा 8 के देव गर्ग प्रथम, रौनक रावत (कक्षा 7) व कक्षा 8 के करन त्यागी द्वितीय तथा आयुश मथुरिया (कक्षा 7) प कक्षा 8 के आर्दश कुशवाह तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्रओं भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ हरिओम शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल व अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post