मुल्क चलो आंदोलन के शहीदों को श्रमिक संगठन ने दी श्रद्धांजलि

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक यूनियन द्वारा 21 मई 1921 में घटित चारगोला एक्सोडस या 'मुल्क चलो आंदोलन' के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपरोक्त संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला, सह साधारण सचिव रवि नुनिया सहित डॉ संतोष रंजन चक्रवर्ती, दुर्गेश कुर्मी, बाबुल नारायण कानू, लालन प्रसाद ग्वाला, देवाशीष कानू, पीयूष नाथ, अनूप वर्मा, किशोर रविदास,ऊषा सिंह,बासन्ती भट्टाचार्य, मधुमिता पटवा,जीसु देव व यूनियन कर्मियों की उपस्थिति रही । 

श्रद्धांजलि अर्पण पश्चात अपने संबोधन में राजदीप ग्वाला ने कहा कि बराक घाटी के सभी चाय बागानों में 'मुल्क चलो आंदोलन' के 103वीं वर्ष पूर्ति का पालन किया गया। 21 मई एक गौरव का दिन है । भारत के इतिहास में चाय श्रमिकों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए संगठित आंदोलन के बलिदानियों को नमन करते हैं। यूनियन इस स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों और जुड़े सेनानियों के इतिहास को एक पुस्तक के रूप सामने लाने के प्रयासरत में है । मुल्क चलो आंदोलन के शहीदों को मर्यादा दिलाने के क्रम में यूनियन हर संभव कोशिश कर रही। कुछ प्रस्ताव भी लिए गए हैं। यूनियन राज्य सरकार से यह मांग करेगी कि मुल्क चलो आंदोलन के प्रमुख बलिदानियों के स्मृति में शहीद स्मारक निर्माण अथवा किसी मार्ग का नामकरण हेतु पहल की जाए। सिलचर में शहीद गंगा दयाल दीक्षित और करीमगंज में पंडित देव शरण त्रिपाठी का शहीद स्मारक या मार्ग का नामकरण की जाने से बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी । 

यूनियन सभागार में भी एक शहीद स्मारक निर्माण पर अपने विचार को प्रकट किया। बातचीत जारी है। यूनियन के अध्यक्ष तथा वर्तमान सांसद कृपानाथ मल्लाह ने हर संभव सहयोग के लिए हामी भरी है। आगे कहा कि युवा पीढ़ी को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए। यूनियन हर वर्ष अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहा है । इस वर्ष बराक घाटी के 213 चाय बागानों में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। बागानों में आयोजित हुए श्रद्धांजलि समारोह में श्रमिकों की भागीदारी बहुत अधिक दिखाई दी । डा सन्तोष रंजन चक्रवर्ती और  कई अन्य वक्ताओं ने भी मुल्क चलो आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्पादक बाबुल नारायण कानू ने कुशल संचालन किया । अंत में एक मिनट का मौन रखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post