शि.वा.ब्यूरो, नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआईएमटी अध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा , निदेशक डॉ अंजू वालिया व विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए मेधावी छात्र छात्राओं को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। संस्था की निदेशक डॉ अंजू वालिया ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का अभिभावदन व छात्र-छात्राओं का अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को ग्लोबल स्टार की उपाधि देते हुए कहा कि यह आपके अभिभावक, शिक्षक गण एवं आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा प्रेसिडेंट आईआईएमटी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था में अध्ययन का कोई भी छात्र-छात्रा कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का मैनेजमेंट चाहता है की कोई भी छात्र छात्रा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। जिसके परिणाम स्वरूप संस्था में जितने भी छात्राएं प्रवेश लेते हैं वह अपनी शिक्षा पूरी करके ही संस्था से विदा लेते हैं। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन साक्षी धीमान एवं ध्रुव ठक्कर ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में आशुतोष गुप्ता, डॉ कमल कृष्ण, डॉ नेहा त्यागी, हिमांशी, कामिनी, इंद्रीका, लक्ष्मी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजेंद्र दीक्षित, जगपाल स्वामी, सुधीर चौहान, बृजेश त्यागी, पंकज राजपूत, संतोष धीमान, रामकिशोर, विपुल कुमार, संदीप शर्मा, अश्वनी शर्मा, अजय अग्रवाल, मनसब अली परवेज, ऋषि आनंद, खेमचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।