गौरव सिंघल, नागल। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति नागल पर आयोजित संचालक मंडल की बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब एमडी भीमपाल सिंह ने निर्वाचित महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके पतियों को बैठक से बाहर जाने को कह दिया। हंगामा बढ़ता देख समिति अध्यक्ष मान सिंह सैनी ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी। आज बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति नागल पर संचालक मंडल की बैठक आहूत की गई थी जिसमें एमडी भीम पाल सिंह ने बैठक में प्रतिभाग कर रहे वेदपाल एवं ओमपाल को यह कह दिया कि संचालक मंडल में बेबी व शीला देवी सदस्य हैं उनके स्थान पर उनके किसी परिजन को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं जा सकती, जिसको लेकर हंगामा हो गया, वेदपाल व ओमपाल समेत अन्य कुछ सदस्यों कहना था कि देहात में ऐसा ही चलता है, प्रधान हो या बीडीसी मेंबर सभी स्थानों पर उनके पति व अन्य परिजन ही बैठकों में भाग लेते हैं। इस पर एमडी पाल सिंह ने कहा कि अन्य स्थानों पर कहां क्या चल रहा है वह अलग मैटर है लेकिन इस समिति पर वही होगा जो कानून कहता है। बैठक में हंगामा बढ़ता देख समिति अध्यक्ष मानसिंह सैनी ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी तथा कहा कि भविष्य में निर्वाचित प्रतिनिधि बैठक में प्रतिभाग करें।
बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल की बैठक में हंगामा, संचालक पतियों को बाहर निकाला
byHavlesh Kumar Patel
-
0