गौरव सिंघल, नकुड़। अध्यापक के डंडा मारने से एक छात्र की आंख से खून निकलने लगा। उसका पीजीआई चंडीगढ़ में एक ऑपरेशन हुआ है। छात्र के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खेड़ा अफगान निवासी अनुज ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा शगुन अंबेहटा पीर के एक विद्यालय में 12 वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि 16 मई को शगुन विद्यालय के अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब नहीं दे पाया तो अध्यापक ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। एक डंडा शगुन की आंख में लग गया। इससे उसकी आंख से खून बहने लगा। स्कूल प्रबंधन व अध्यापक ने उसके पुत्र का इलाज कराने की बजाय घर भेज दिया।
छात्र को नेत्र चिकित्सक को दिखाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। छात्र की आंख का चंडीगढ़ पीजीआई में एक ऑपरेशन हुआ है। वहीं अजित सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वत्स का कहना है कि कुछ बच्चे आपस में शरारत कर रहे थे। इसी दौरान किसी का नाखून छात्र की आंख में लग गई। जिस शिक्षक पर आरोप है कि वह बीच-बचाव करने गए थे। आरोप गलत है।