शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में कई घायल हो गये, जिनमें से कई की हालत गम्भीर बनी हुई है। देवबंद-कासिमपुरा मार्ग पर सड़क पार करते हुए ई-रिक्शा की चपेट में आकर गांव की ही गीता घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
देवबंद-कासिमपुरा मार्ग पर गांव की महिला गीता सड़क पार करके जा रही थी कि वह अचानक ई-रिक्शा की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक अन्य घटना में देवबंद में स्टेट हाइवे स्थित साईंधाम मंदिर के निकट एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मुजफ्फरनगर का भोपा निवासी गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।