शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कृत करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों विद्या प्रकाशन मंदिर मेरठ के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ0 रोहित खोकर, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ललित मोहन गुप्ता, राजकीय इंटर काॅलेज कम्हेडा के प्रधानाचार्य डॉ0 रणवीर सिंह, डॉ0 निधि, डॉ0 वी0 मोहन कुमार, एमएस गौड, आशीष द्विवेदी, विनय यादव, संदीप कौशिक, डॉ0 राजीव कुमार, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज के प्रबन्धककृषिपाल सिंह, संदीप मलिक, अनिल शास्त्री और होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बताया कि आज हम हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले की टॉप-10 लिस्ट में स्थान प्राप्त करनी वाली छात्राओं और विद्यालय में बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वप्रथम कक्षा-10 व कक्षा-12 में जिले की टॉप-10 लिस्ट में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आँचल सैनी और दिव्या शुक्रालिया को पगडी, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और प्रत्येक को 11000 रूपये का चैक देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा-10 में विद्यालय में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यर्थियों निकुंज गुप्ता, वंशिका, वंशिका, खुशी, हर्षित कुमार, भावना, आर्यन, कुनाल धीमान, लक्की और अंशिका को अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कक्षा-12 में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिया सैनी, स्वाति, सानिया, तनु, नित्यम, इरम चैधरी और वंश चन्देल को अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कक्षा-12 में उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी पारितोषित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रोहित खोकर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपका है, आज आपको पारितोषित देकर पुरस्कृत किया गया। ये शुरूआत है अच्छी सफल सीढी की। जीवन का केवल लक्ष्य ये हो कि आपका सम्मान समाज में कितना योगदान है। ईश्वर ने सबको दो चीजे दी है पहला सपना देखना दूसरा उसे कर्मभूमि बनाकर उसे साकार करना। हमारे समय की तुलना में आज आपके लिए बहुत सुविधाएं है, जिसका आपको भरपूर लाभ उठाना चाहिए। ललित मोहन गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज आप जिस मुकाम पर पहुँचे है, उस मुकाम पर पहुँचाने में विद्यालय प्रशासन आपके शिक्षकों और माता-पिता का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि आप हमेशा उनके कृतज्ञ रहे, अब आप जितनी मेहनत कर लोगें, आपकी जिन्दगी आराम से कटेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी बहुत सौभाग्यशाली है जो शिक्षा दूर-दूर शहरों में जाकर प्राप्त की जाती है, उससे भी बेहतर शिक्षा आप अपने गंाव में ही प्राप्त कर रहे है।
डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी बच्चों को उनकी अतुलनीय सफलता पर बहुत-बहुत बधाई दी। आपके विद्यालय में कक्षा-10 व कक्षा-12 दोनों में जिले का नाम रोशन किया। आपने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये, इतने अच्छे अंक लाने के लिए आप पर काफी दबाव भी रहा होगा और इस मुकाम को बनाये रखने के लिए भी दबाव रहेगा, लेकिन मेरा आप सबसे ये ही कहना है कि आप बिन्दास होकर अपनी लाईफ जिये, जीवन जीना न भूले, क्योंकि यह जीवन बार-बार नहीं आने वाला। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
इस अवसर पर डॉ0 एस0एन0 चैहान, डॉ0 रणवीर सिंह, डॉ0 वी0 मोहन कुमार, डॉ0 निधि, डॉ0 आशीष द्विवेदी, विनय यादव, संदीप कौशिक, मौ0 शहजाद गौड, डॉ0 राजीव कुमार, संदीप मलिक एवं अनिल शास्त्री सभी ने कक्षा-10 व कक्षा-12 के सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, धीरज बालियान, रूपेश कुमार, शुभम कुमार, नितिन बालियान, इन्दु सहरावत आदि सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।