जिलाधिकारी ने किया नंदपुर गौशाला का औचक निरीक्षण, भनेड़ा खेमचंद का क्षतिग्रस्त पुल भी देखा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने तहसील रामपुर मनिहारान स्थित ग्राम नंदपुर में अस्थाई गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। वह गायों के पास पहुॅचे और गोसेवा करने के साथ उनको केले खिलाए। गायों को हरे चारे की कमी न हो इसके लिए उन्होंने नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा दिया। उन्होंने अधिक से अधिक नेपियर घास के उत्पादन के लिए कृषकों से अपील की। उन्होने कहा कि सभी गौशालाओं में भूसा, हरा चारा, छाया एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। 

डॉक्टर दिनेश चंद्र ने ग्राम भनेड़ा खेमचंद स्थित क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आस पास के कृषकों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं संयम बनाए रखें। इस संबंध में शासन को अवगत कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्री सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार रामपुर मनिहारान श्री राधेश्याम शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post