शि.वा.ब्यूरो, नागल। सहारनपुर-मेरठ हाईवे पर कोटा के निकट भूसे से भरा ओवरलोडेड 22 टायरा ट्रक पलट जाने से कई घंटे यातायात अवरूध रहा। बाद में दूसरा ट्रक मंगाकर उसमें भूस भरा गया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। सुबह करीब 12:00 बजे उक्त ओवरलोडिंग ट्रक सीडकी से कोटा के बीच संत रविदास आश्रम के निकट नियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही बहुत सारा भुस सड़क पर बिखर गया जिससे हाईवे की एक साइड अवरुद्ध हो गई। जो थोड़ी बहुत जगह साइड में थी वहां से होकर कारें व दुपहिया वाहन निकलते रहे। बाद में उक्त भुस को सड़क से हटाकर पलटे ट्रक को सीधा किया। तब कहीं जाकर यातायात चालू हो सका।