गोल्डन हार्ट एकेडमी वार्षिक इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सीनियर सेकेण्डरी सीबीएससी विद्यालय गोल्डन हार्ट एकेडमी में आज से वार्षिक इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट प्राइमरी (कक्षा 3 से 5 तक ), मिडिल (कक्षा 6 से 8तक ) व सेकेण्डरी (कक्षा 9 से 10 तक ) में आयोजित किया जाएगा।प्रत्येक वर्ग में विद्यालय के 6 हाउसों के नामों व रंगों पर आधारित 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी।

संस्थान के शारीरिक प्रशिक्षक विकास मलिक ने बताया कि आज पहले दिन मिडिल व सीनियर वर्ग की हाउस टीमों के बीच दो रोमांचक मैच खेले गए। उन्होंने बताया कि पहले मैच में सीनियर वर्ग के यमुना हाउस टीम ने कावेरी हाउस टीम को एक एक तरफा मैच में 10 विकेट से हराया। उन्होंने बताया कि दूसरे मैच में मिडिल वर्ग के कावेरी हाउस ने यमुना हाउस टीम को आखिरी बॉल तक चलने वाले एक बेहद रोमांचक मैच में मात्र 2 रन से हरा दिया।

प्रशिक्षक विकास मलिक ने बताया कि सोमवार को तीनों वर्गों  के कुल 4 मैच खेले जाएँगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के शुभारम्भ के अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अकील अहमद, प्रधानाचार्य रूहामा अहमद व वरिष्ठ समन्वयक जगदीश चंद सती मुख्य रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट का आयोजन शारीरिक प्रशिक्षक विकास मलिक, राहुल पँवार एवं नीरज कपिल के तत्वाधान में किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post