शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। इन्जीनियर्स क्लब से क्लब की स्थापना 3 फरवरी 1994 विगत 30 वर्षों समय से सतत जुड़े विराट व्यक्तित्व के धनी, प्रख्यात शिक्षाविद डाॅ० सिद्धार्थ शर्मा तकनीकी शिक्षा संस्थान एसडी काॅलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निदेशक बनने पर इन्जीनियर्स क्लब द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डाॅ० सिद्धार्थ शर्मा को सम्मानित किया गया। इन्जीनियर्स क्लब की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया ।
इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने बताया कि नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रमणि शर्मा व कुसुम शर्मा के तीन पुत्रों में सबसे बडे डाॅ० सिद्धार्थ शर्मा शुरू से ही पढने मे मेधावी रहे हैं।उन्होंने भारतीय सैन्य विशेष दल में 15 वर्ष अपनी सेवायें प्रदान की हैं।