शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने एक ब्यान जारी करके दारूल उलूम के उस आदेश की आलोचना की है, जिसमें दारूल उलूम ने महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। विकास त्यागी ने इस प्रतिबंध को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा है कि जिस प्रकार सीरिया, अफगानिस्तान व पाकिस्तान में महिलाओं पर अनेको-अनेक प्रतिबंध थोपे जाते है उसी प्रकार दारूल उलूम का भी यह तुगलकी फरमान हैं। विकास त्यागी ने कहा कि मक्का मदीना में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं है तो दारुल उलूम में क्यो है। दारूल उलूम को यह समझना चाहिए की यह सीरिया या अफगानिस्तान नहीं है बल्कि भारत है जहा संविधान में महिलाओं को पुरुषों से ऊपर अधिकार दिया गया है, इसलिए सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए दारूल उलूम पर कार्यवाही करनी चाहिए।
दारूल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को हिंदू नेता विकास त्यागी ने बताया तुगलकी फरमान
byHavlesh Kumar Patel
-
0