नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों ने छह लाख रूपए ठगे

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नौकरी के नाम पर छह लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए युवक राकेश उपाध्याय ने थाना जनकपुरी में दो युवकों सुदेश पाल और अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि राकेश उपाध्याय एंबुलेंस पर ड्राइवर है और मोहल्ला जनकनगर में सुदेश पाल के मकान में किराए पर रहता है। सुदेश पाल और उसके साथी अभिषेक ने उसे बताया कि वे सिंचाई विभाग में अधिकारी हैं और उसकी नौकरी लगवा देंगे। छह लाख रूपए लेकर उन्होंने उसे ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब राकेश उपाध्याय चतुर्थ श्रेणी का नियुक्ति पत्र लेकर सिंचाई विभाग में अधिकारियों से मिला तो वहां उसे बताया गया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है। आरोपियों ने बिना परीक्षा और साक्षात्कार कराए ही फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post