शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शांति निकेतन पब्लिक स्कूल तेहरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक वीके गुप्त एवं निदेशक डॉ अभिषेक गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से माॅं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर टेगोर गु्रप ऑफ इन्सटीट्यूशंस के निदेशक विनय गुप्ता एवं सेवाभारती ब्रजक्षेत्र के सहमंत्री संजय शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ॰ अभिषेक गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रेरणास्पद उद्बोधन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हंसिका सिंह (विज्ञान वर्ग), निष्ठा सोलंकी (कला वर्ग) तथा दिशा जैन (वाणिज्य वर्ग) एवं कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वंशिका कुलश्रेष्ठ व उर्जिता लूथरा (विशिष्ट दिव्यांग छात्र) को स्मृति चिन्ह एवं प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

संस्थान की प्राचार्य रंजना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 75 से अधिक छात्रों प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ हरिओम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित संस्थान के प्रसाशनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल व छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post