शि.वा.ब्यूरो, खतौली। इंडियन आइडल फेम यू-ट्यूबर फरमानी नाज ने थाने पहुंचकर एक युवक पर उसके गानों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई के जाने की मांग की है। थाना रतनपुरी के गांव मोहम्मदपुर माफी हाल खतौली के मोहल्ला जमुना विहार निवासी इंडियन आइडल फेम यू ट्यूबर फरमानी नाज, म्यूजिक कंपोजर राहुल कुमार सहित अपने साथियों के साथ खतौली थाने पहुंची।
थाने में दी तहरीर में बताया कि रुद्रपुर निवासी एक युवक उसके गानों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। गानों में अश्लील शब्दों का प्रयोग कर उसकी छवि धुमिल कर रहा है विरोध करने पर युवक पीड़िता को आत्महत्या करने के विवश करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपित व्यक्ति पर कोई संगीन घटना करने का भी अंदेशा जताया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने तथा जान माल की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।