वर्ल्ड नो तंबाकू डे के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस एवं एमडी के छात्रों द्वारा अर्बन हेल्थ सेंटर एवं रूरल हेल्थ सेंटर एवं एयर फोर्स स्टेशन सरसावा में वर्ल्ड नो तंबाकू डे के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों में तंबाकू सेवन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम सामान्य जनमानस के लिए चलाया गया। जिसमें तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में एवं गंभीर बीमारियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉक्टर गगन गर्ग, डॉ. भावना जैन, एमडी के छात्र डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर छाया, डॉक्टर मनीष ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंटर्न आराध्य एवं दुष्यंत ने किया। 

इस दौरान एमबीबीएस के 21 और 22 बैच के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और नाटकीय प्रस्तुति के द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि किस तरह से तम्बाकू हमारे शरीर पर, हमारे समाज पर हमारे परिवार पर एवं हमारे खर्चे पर प्रभाव डालता है। एयर फोर्स सरसावा से डॉ वैभव ने कार्यक्रम का संचालन किया। एमबीबीएस के छात्र नवनीत एवं आरुषि ने व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post