एकल विद्यालय महिला समिति ने की वन यात्रा

विनीता खंडेलवाल, शिलचर। एकल विधालय महिला समिति ने श्रीकॉना स्तिथ पिंगतोल नामक गाव में वन यात्रा की । महिला समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा, कोषाध्यक्ष शेफाली खंडेलवाल, हेमलता सिंगोड़िया, बबीता जैन, सुमन विनायक, माधवी लखोटिया और दीपिका सिंगोड़िया ने भाग लिया । इस बार हमारी समिति के कुछ सदस्यों ने गणित का पेपर बनाकर बच्चों की परीक्षा लेने का मन बनाया । ग्राम प्रमुख दुलन सबोन और आचार्य सिप्रा पाल के सहयोग से परीक्षा लिया गया । सभी बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया और उनको प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया । तत्पश्चात् सभी बच्चो को कॉपी, पेंसिल, रबर और खाने पीने का सामान दिया । इस तरह सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम अच्छी तरह संपन्न हुआ । आगे भी नये विचारों के साथ यात्राय करने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post