दून वैली पब्लिक स्कूल की जे़ना कमाल ने हब ऑफ लर्निंग में कहानी प्रतियोगिता में मारी बाजी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल में आज हब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए इंटर स्कूल कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के सभागार में परी कथाओं सी मेरी अनन्त आकाश यात्रा विषय पर आयोजित कहानी वाचन प्रतियोगिता का स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड श्रीमती अर्चना शर्मा, ब्रांच हेड श्रीमती तनुज कपिल तथा अन्य विद्यालयों से पधारे अध्यापकों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवल करके शुभारम्भ किया ।

कार्यक्रम में द दून वैली पब्लिक स्कूल, नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल, दून हिल्स एकेडमी तथा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कहानी वाचन की अपनी अद्वितीय प्रतिभा से बच्चों ने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। जे़ना कमाल व सना ने अपनी कल्पना की उड़ान भरते हुए श्रोताओं को संपूर्ण ब्रह्माण्ड की सैर करा दी। प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक की छात्र जेना कमाल को प्रथम, दून वैली की ही सना को द्वितीय स्थान तथा नवाज गर्ल्स स्कूल की अक्शा को तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की वाणी तथा नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की आयशा ने कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्राप्त किया। 
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुये बताया कि आज की प्रतियोगिता का निर्णय देना निर्णायक मण्ड़ल के लिये अत्यन्त कठिन रहा क्योंकि प्रतिभागियो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। साथ ही कहानी वाचन को कहानी से महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि कहानी वाचन को भावों, संवाद तथा स्पष्टता से अधिक प्रभावी बनाया जा सकता हैं। जिससें श्रोता पूरी कहानी में वक्ता से जुड़ा रहता है। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी, हफसा व मिष्ठी ने सफलता पूर्वक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post