शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने पेरामाउंट ट्यूलिक कालोनी में रविंद्र अरोड़ा के दो मंजिला भवन जो 300 वर्ग मीटर में बना हुआ था को आज ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जांच में यह भवन अवैध पाया गया। अधिशासी अभियंता पीके शर्मा, डीके शर्मा, प्रदीप गोयल, सुधीर कुमार आदि जेसीबी के साथ मौके पर गए और भवन को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में कई घंटे लगे।