मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। स्थानीय जैन भवन में रतनगढ़ निवासी चांगड़ाबंधा(पश्चिम बंगाल)प्रवासी मुमुक्षु मानवी का सिलचर तेरापंथ समाज द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जैन-अजैन सभी लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुवा।जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व मुमुक्षु के रिश्तेदारो न अपनी भावनाओं को वक्तव्य,गीतिका व कविताओं के माध्यम से प्रस्तुति दी।मुमुक्षु बहिन का विभिन्न संस्थाओं ने अभिनन्दन पत्र व पंचरंगी दुपट्टा से स्वागत अभिनन्दन किया।पारिवारिक जनों ने कुमकुम,अक्षत व माल्यार्पण से स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए तेरापंथ सभा के मंत्री तोलाराम गुलगुलिया ने बताया कि मुमुक्षु की 16सितंबर ,24 को आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुसार शासन गौरव साध्वी राजीमती जी से नोखा राजस्थान में भागवती दीक्षा(साध्वी दीक्षा)ग्रहण करेगी।मुमुक्षु बहिन ने अपने वक्तव्य में बताया कि जिस सुगमता व निश्चिंतता से संघ में रहकर साधना हो सकती है वह अन्यत्र सम्भव नहीं कारण संघ में गुरु से शक्ति प्राप्त होती है चिंतन की अपेक्षा नहीं रहती गुरु ही चिंतन करते हैं।आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Tags
miscellaneous