अज्ञात वाहन ने दम्पत्ति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गम्भीर

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय जीटी रोड़ स्थित सेंट्रल बैंक के निकट आज देर सांय जमुना विहार निवासी उमा शर्मा व उसके पति राजू शर्मा अपने घर जमुना विहार लौट रहे थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक उन्हें बुरी तरह रौंद कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घायल उमा शर्मा व उनके पति राजू शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उमा शर्मा को मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक राजू शर्मा की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसे हाॅयर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही हादसे के शिकार के परिजनों में हड़कम्प मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post