राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गगन गर्ग ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त

गौरव सिंघल, देवबंद। राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के सहायक आचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गगन गर्ग ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न सेवाओं का निरीक्षण किया, जिसमें वैक्सीन से संबंधित गोल्ड चेन पोस्ट नेटल वार्ड तथा प्रसूति रोग विभाग के वार्ड लेबर रूम फार्मेसी से संबंधित दवाइयां की उपलब्धता, आपातकालीन विभाग में उपस्थित आपातकालीन मरीजों के लिए सुविधाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें रोगी हित में दी जाने वाली सभी सुविधाएं दुरुस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ब्लड बैंक से संबंधित स्टाफ लेबर रूम वार्ड से स्टाफ नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने निरीक्षण में डॉक्टर गगन गर्ग का सहयोग किया और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जानकारी साझा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post