ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की मौत

शि.वा.ब्यूरो, नागल। सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जनपद के नागल-गागलहेड़ी मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर आज सुबह ट्रक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव बोहडूपुर निवासी सेठपाल का बेटा रोहित (13) नागल थाना क्षेत्र के गांव कोटा स्थित एक अस्पताल में सफाई कर्मी का काम करता था। सुबह वह अस्पताल में सफाई कर साइकिल से अपने गांव लौट रहा था। सीडकी पुल से पहले सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post