वर्चुअल संवाद से किया पशुपालकों की समस्याओं का समाधान

शि.वा.ब्यूरो, नागल। बढेडी कोली में पशुपालक अजय चौधरी की पशु डेयरी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति डॉ. केके सिंह की अध्यक्षता में कृषि निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने पशुपालकों से कृषि वैज्ञानिक संवाद वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालकों की समस्याएं सुन उनका समाधान कराया। पशुपालक अजय कुमार, अशोक चौधरी, राजवीर सिंह, सूबे सिंह मलिक आदि ने पशुओं में समय-समय पर आने वाले रोगों के बारे में अपनी-अपनी समस्याएं बताई और अधिकारियों ने वर्चुअल के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान बताया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. आई के कुशवाहा, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. कविता, डॉ. वीरेंद्र कुमार, पदम सिंह सेठपाल, सीताराम आदि ने भी पशुपालकों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में अशोक आमकी, अजब सिंह, मेनपाल सिंह, दक्ष चौधरी, रिहान, इंतजार, वेदांत, आवेश आदि पशुपालक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post