शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। गर्मी की प्रचंडता बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के जंगल में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौकै पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे की एलिवेटेड रोड के किनारे मोहंड रेंज की बुड्ढावन बीट का जंगल है। आज दोपहर सड़क किनारे के जंगल में अचानक आग लग गई। वाहन चालकों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय पर दी। इसके बाद वन क्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार बलोदी कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
माना जा रहा है कि किसी राहगीर द्वारा बीडी या सिगरेट पीने के बाद उसे बिना बुझाए ही फेंक दिया गया होगा। सूखे पत्ते और तापमान की अधिकता के कारण जंगल ने आग पकड़ ली। वन क्षेत्राधिकार मनोज कुमार बलोदी ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।