मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। समिति के अध्यक्ष श्री परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में बराक हिन्दी साहित्य समिति की बैठक आयोजित हुआ। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद अध्यक्ष ने सभी को स्वागत किया। तत्पश्चात महासचिव श्री दूर्गेश कुर्मी ने विगत कार्यकारिणी का विवरण पाठ कर सुनाया। विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा में कन्हैयालाल सिंगोदिया, युगल किशोर त्रिपाठी,अजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार जायसवाल, राजन कुंवर, अनूप पटवा, कमला सोनार और बाबुल नारायण कानू ने भाग लिया।
बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि समिति की पंचीसवीं वर्षगांठ मनाने के बाद नयी कमेटी का गठन होगा। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजनका निर्णय लेने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। जल्द से जल्द हिन्दी भवन में छात्रावास आरम्भ हेतु जोरदार कदम उठाए जाएंगे। इस हेतु आजीवन सदस्य और अन्य सदस्यों से सहायता राशि ली जाएगीं। हिन्दी भवन में स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला जीका चित्र लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नये सदस्य बलराम कानू और विशाल ग्वाला का सदस्यता ग्रहण का आवेदन का अनुमोदन किया गया।
Tags
miscellaneous