मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज 'यूथ्स अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI)' और 'प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट' सिलचर ने संयुक्त रूप से राधारमण हाई स्कूल, मालुग्राम में एक मुफ्त मोतियाबिंद जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। चौधरी आई हॉस्पिटल के आयोजक प्रियम चौधरी की उपस्थिति में नेत्र रोग विशेषज्ञ आशीष देबनाथ द्वारा कुल 55 गरीब मरीजों की आंखों की जांच की गई और 17 मरीजों में मोतियाबिंद का निदान किया गया और वे जल्द ही चौधरी आई हॉस्पिटल, सिलचर में मुफ्त ऑपरेशन कराएंगे। गरीब मरीजों के बीच मुफ्त दवा भी वितरित की जाती है। यासी की ओर से शिविर प्रभारी बंदिता त्रिवेदी रॉय, अब्दुल मतीन खान, प्रसन्न दास, राजू डे व अन्य उपस्थित थे.
Tags
miscellaneous