भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

गौरव सिंघल, बड़गांव। क्षेत्र में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़गांव पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हम 9 तारीख में अक्षय तृतीया के दिन रेणुका मंदिर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के लिए रेणुका से ज्योति लेकर आए है, यह ज्योति जनपद सहारनपुर में जहां पर भी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव होगा वहां पर पहुंचेगी। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के अनुज राहुल लखनपाल शर्मा भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कभी किसी के आगे झुकता नहीं ब्राह्मण वह शक्ति है अगर किसी को श्राप दे दे तो उसे भस्म कर देता है, इसलिए ब्राह्मण समाज अपनी एकता और अखंडता हमेशा बनाए रखें।
परशुराम सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी की पूजा हर घर में होनी चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी की पूजा सभी करें। भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह शोभायात्रा के संयोजक समाजसेवी ब्राह्मण नेता अतुल पाराशर ने कहा कि कल 19 तारीख को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में सहारनपुर के हरि मंदिर से आवास विकास से शोभायात्रा प्रारंभ सुबह 8:00 बजे होगी। जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव यात्रा को सफल करें और भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। नगर से विधायक प्रत्याशी रहे मुकेश दीक्षित, युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक, छात्र नेता अर्जुन पंडित, जागृति व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजीव शर्मा, समाजसेवी दुष्यंत शर्मा, रविंद्रगुरुजी,  शुभम वत्स, विजय शर्मा, भवसी, रामभूल शर्मा, राजेश पंडित, दिनेश शर्मा, आचार्य वासुदेव आदि ने अपने विचार रखें।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता जनेश्वर शर्मा माजरा व संचालन अंकित शर्मा लाखनोर ने किया। कार्यक्रम आयोजक टीम सुमित कौशिक, विकास कौशिक, अनुभव शर्मा, जोगिंदर शर्मा, तपन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल, सुमित शर्मा, शुभम शर्मा, रामधन शर्मा, सुखपाल प्रधान, शिव कुमार शर्मा समेत बहुत संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post