शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी औषधि नियंत्रक द्वारा जिला परिषद के परिसर में स्थित आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर जाकर औषधियों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न औषधियों के पांच नमूने संग्रहित किए गए, जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए राजकीय विश्लेषक लखनऊ को भेजा गया।