तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भयंकर गर्मी के बावजूद लोगों ने 93 युनीट रक्तदान किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा जैन  भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  जैन भवन कैंप में सामूहिक मंगलाचरण से कैंप का उद्घाटन हुआ। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अशोक मरोटी ने आए हुए सभी अतिथि एवं ब्लड डोनर ,एनजीओ मारवाड़ी युवा मंच की चारों शाखाएं के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

कैंप में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवरत्न चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष रतनलाल मरोठी,मंत्री तोलाराम गुलगुलिया तेरापंथ महिला मंडल के मंत्री रेखा सेठिया, डॉक्टर विकास अग्रवाल पूर्वोत्तर प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज जालान, सुभाष सुराणा , रितेश खट्टड़, जैन समिति मंत्री विजय राज सांड, सुरेंद्र बैद , तेरापंथ युवक परिषद सिलचर,मारवाड़ी युवा मंच सिलचर, मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस, मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा, मारवाड़ी युवा मंच उदय शाखा के युवा साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव सिलचर प्रभारी पंकज मालू ने सभी रक्तदाताओं का एवं ब्लड बैंकों एवम सभी  साथियों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा  मीडिया को दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post