शि.वा.ब्यूरो, नागल। थाना अंतर्गत भरतपुर निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पति रवीश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि टपरी में उसने एक प्लाट बेचा था जिसके बिक्री के रुपये पास के गांव सरसीना निवासी उसके साढू के पास हैं। वह रुपये देने में आनाकानी कर रहा है। उसकी पत्नी 41 वर्षीय नीलम साढू के घर रुपये मांगने गई थी जिसके बाद वह वहीं पर बेहोश मिली। जब वह उसे सहारनपुर निजी अस्पताल में ले गए तो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि इसकी मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि मृतका के पति ने सरसीना निवासी महिला समेत दो रिश्तेदारों पर जहरीला पदार्थ देकर नीलम को मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।