कार्यक्रम में श्रीमती तारा देवी जैन धर्मपत्नी श्री महावीर जी जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवा मंच के सदस्यों की इस नेक काम के लिए प्रशंसा की। जीवनदीप सीनियर सिटीजन होम की तरफ से निवेदिता बर्मन जी कार्यक्रम में शामिल हुईं उन्होंने सीनियर सिटीजन होम की परिस्थिति प्रबंधन और रह रहे वृद्ध जनों से मंच के सदस्यों को जानकारी दी और उनके प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम के संयोजक जेठमल मरोठी और नेहा जैन ने पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया और भविष्य में भी सीनियर सिटीजन होम की विविध आवश्यकताओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्रीमती नेहा जैन ने सीनियर सिटीजन होम की दवाइयों संबधी सभी आवश्यकताओं को पूरी करने की घोषणा की। मंच की तरफ से पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन, विवेक मरोटी के साथ मयंक सुराणा, अभय खटोल, पूजा मरोठी, दिव्या डागा, मुकेश डागा, रूपेश बरडिया, मनमोहन अग्रवाल, दीपक रांका, मनोज लुनिया आदि शामिल हुए। मंच की
सचिव सोनम जैन ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स सदैव समाज के हर तबके के लिए सेवा कार्यों के निष्पादन हेतु प्रतिबद्ध है, उन्होंने उपस्थित सभी सदियों का आभार प्रकट किया और जीवनदीप सीनियर सिटीजन होम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सिलचर टाइटंस के अध्यक्ष अमित बरडिया सिलचर से बाहर होने के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित होने में असमर्थ रहे पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने और उसके सफल निष्पादन में उन्होंने अपने कर्तव्यों का भली भांति निष्पादन किया तथा सदस्यों द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए सभी का तहे दिल से आभार प्रकट किया।