शि.वा.ब्यूरो, खतौली। बुढ़ाना रोड स्थित शिशु शिक्षा निकेतन की नई शाखा श्याम प्ले होम में मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बी.के. पद्मा तथा योग आचार्य अंजू विश्वकर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
बतौर सम्मानित अतिथि के एस सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा मातृशक्ति का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि माता ही संतान की प्रथम शिक्षक, मित्र तथा सद्गुरु है। इस अवसर पर शिवाजी की छवियों द्वारा भी बच्चों को प्रेरित किया गया। नन्हे बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए तथा कविता सुनाई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल में अध्ययनरत माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अनुषा, फरहीन, सहजरीन, सपना, गुलफशा, शिबा, यासमीन, रूबी आदि को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में अलका, साक्षी, मोनिका, तबस्सुम आदि अध्यापकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में चिराग सिंघल और सोनिया सिंघल ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी सिंगल और साक्षी सैनी ने किया।