सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर सहायक श्रमायुक्त राज कुमार ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आज सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह द्वारा किया गया। श्रमिकों के प्रतिनिधि के रूप में शाहिद अली राणा एडवोकेट, कामरेड छोटे खां, जहीर खान एडवोकेट व राजीव कुमार उपस्थित रहें। उक्त श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। 

जहीर खान एडवोकेट द्वारा विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया कि श्रमिकों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष किये जाने के उपरान्त श्रम कानून तैयार किये गये और उसी क्रम में भारत के अन्दर भी श्रम कानूनों को लागू किया गया। इसके परिप्रेक्ष्य में ही प्रत्येक वर्ष एक मई को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेवायोजक प्रतिनिधि के रूप में विरेन्द्र वर्मा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुये श्रमिकों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित श्रमिकों को दी गई तथा श्रमिकों को इस सम्बन्ध जागरूक रहने पर भी बल दिया गया। सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने सम्बोधन में श्रमिकों को सेवायोजकों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया, जिससे उद्योग भी सुचारू रूप से चले तथा श्रमिकों की आजीविका भी चलती रहे। सहायक श्रमायुक्त द्वारा इस विषय पर भी बल दिया गया कि यदि किसी श्रमिक को कोई समस्या हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्या को प्रस्तुत कर सकता है। विचार गोष्ठी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शालू राणा व कार्यालय का समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post