एसडी ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया, जिसमे विद्यालय के सभी वर्गों के विघ्द्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी मम्मी के लिए कार्डस, फोटो फ्रेम आदि बनाये, साथ ही विघ्द्यार्थियों ने अपनी मम्मी के लिए कविता व गाने भी सुनाये।

विद्यालय के निर्देशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि करीब 112 साल से यह परंपरा चल रही है। उन्होंने कहा कि यह दिन सभी माताओं को समर्पित होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने बताया कि यूँ तो हम माँ का आभार किसी एक दिन में प्रकट नहीं कर सकते हैं, फिर भी अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए हम ये मदर्स डे मनाते है। उन्होंने कहा कि मदर्स डे की शुरुआत एना जावीर्स की माँ एन जाविस करना चाहती थी, क्योंकि वे एक ऐसे दिन की शुरुआत करना चाहती थी, जिस दिन माँ अतुलनीय सेवा के लिए माओं को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया था।

कार्यक्रम में प्रीति गोयल, शैलजा, आस्था, इशविंदर, रेखा, श्वेता, विदुषी, राधा, सुरेखा, सताक्षी, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, दिव्यान्ग्नी, गुलनाज, सुमित गुप्ता, रवि, सौरभ, हिमांशु आदि का सराहनी योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post