स्कूलों में नृत्य- नाटिका के माध्यम से मजदूरों की महत्ता को समझाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के स्कूलों में श्रमिक दिवस आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों की महत्ता को नृत्य नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने समझाया। इस दौरान स्कूलों में विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणियों के कर्मचारियों को उपहार भेंट कर समाज के प्रति उनके योगदान पर आभार जताया गया। दून वैली पब्लिक स्कूल और सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के संरक्षक हरि सिंह सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और वाहनों के चालकों को सम्मानित करते हुए समाज में उनके योगदान की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि मजदूर किसी देश की रीढ़ होता है। मजदूर हमारे कार्य को आसान बनाते हैं। इस दौरान शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, अनीता सैनी रेखा सिंघानिया व सुबोध यादव आदि रहे। दून वैली स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। मेहनत से किया गया हर कार्य पूजनीय होता है। इस दौरान कक्षा तीन से कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने शेयरिंग डे मनाया। जबकि कक्षा छ से आठ तक के विद्यार्थियों ने धन्यवाद कार्ड और चॉकलेट कर्मचारियों को देकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post