मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बदरपुर घाट पर एक सुरक्षा गार्ड की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। घटना की बारे में पता चला कि,रविवार सुबह में बदरपुर घाट के देवेन्द्रनगर स्थित बराक वैली सीमेंट लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान एक सुरक्षा गार्ड कर्मचारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। बाद में साथ आए स्टाफ ने तुरंत उसे श्रीगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसे शव पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मृत युवक का नाम अमर सिन्हा उम्र 38 वर्ष है। इसमें डॉक्टरों ने पुष्टि की कि युवक की मौत हिट स्ट्रोक से हुई है। बताया जाता है कि वो बोंबे सिक्योरिटी का कर्मचारी था। खबर मिलते ही उनके घरवाले आकर शव को लेकर औपचारिकता पुरी की।
Tags
miscellaneous