शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने मुहल्ला झोटेवाला स्थित एक पान मसाला एवं बीड़ी कारोबारी के यहां छापा मारा। सर्वे के दौरान स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। देर रात तक जांच जारी थी। राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त श्रेणी-1 सत्यपाल सिंह ने बताया कि अपर आयुक्त श्रेणी-2 विजयानंद पांडेय के आदेश पर राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने एक पान मसाला और बीड़ी कारोबारी की फर्म पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि फर्म द्वारा नकद रूप में काफी कम कर जमा किया जा रहा था, जबकि फर्म द्वारा नकद बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इन्हीं विसंगतियों को संज्ञान में लेते हुए फर्म की जांच की गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि फर्म द्वारा प्रपत्रों के अनुसार बिक्री नहीं की जा रही है। फर्म के स्टॉक में भी जांच के समय बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। प्रपत्रों में दर्ज कुछ माल मौके पर नहीं पाया गया, जबकि कुछ माल प्रपत्रों से अधिक एवं अघोषित स्थल पर भी पाया गया। अभी विस्तृत जांच की जा रही है। सही स्थिति जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी। इस दौरान संयुक्त आयुक्त (एसआईबी) प्रशांत कुमार, उप आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा पीपी सिंह आदि मौजूद रहे।