जल संसाधन मंत्री पियुष हजारिका ने दस दिनों में एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि दस दिनों के भीतर एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा‌। बेतुकांदी बांध काम एक साल में पूरा करने तथा करीमगंज एवं हेलाकांडी के तटबंध बीस दिन में दुरुस्त करने की बात कही। दो दिवसीय दौरे में करीमगंज हेलाकांडी लखीपुर एवं सभी नदियों का निरिक्षण किया। जल संसाधन मंत्री ने शुक्रवार सुबह फिर से सिलचर-कलांइन मार्ग पर तारापुर शिब बाङी मार्ग सहित नदी के पानी और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगले दस दिनों के अंदर इस सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा.  यहां एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा।  सड़कों के साथ-साथ नदियों पर भी बांध बनाने से अब कोई समस्या नहीं होगी। यह सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार है बाढ़ के दौरान बाढ़ पर काबू पाने के लिए हर विभाग दिन-रात मेहनत कर रहा है पीयूष हजरिका ने कहा कि कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर काबू पा लिया गया है सिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती और लखीपुर विधायक कौशिक रॉय विभागीय अधिकारियों के साथ मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post