शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अजय कुमार को गत वर्ष नेपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय इंडो - नेपाल चैंपियनशिप, पोखरा में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान पत्र एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया l बॉक्सर अजय कुमार जनपद के ग्राम सादपुर जानसठ के निवासी है, जो कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में कई पदक जीत चुके हैं । अनेकों संस्थाओं द्वारा अजय कुमार को सम्मानित किया जा चुका है l
बता दें कि सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति एक मई को मजदूर भाइयों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उनकी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सरकार को भेजना तथा समाज के प्रति चिंतन करने वाले सम्मानित भाई-बहनों को सम्मानित करता हैl इस कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव सौरव गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव जयराम अहिरवार, जिला अध्यक्ष राजकुमार लक्ष्मी तथा भारी संख्या में श्रमिक समाज के चिंतक सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l