मेपल्स एकेडमी में पूल पार्टी का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबन्द।  मेपल्स एकेडमी में कक्षा प्री-नर्सरी से यूकेजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें के.जी. विंग के नन्हें -मुन्ने बच्चों ने खूब धमाल मचाया। बच्चों ने ठंडे पानी की बौछारों के बीच खूब मस्ती की। पूल पार्टी के साथ ही बच्चों के लिए फ्रूट पार्टी एवं जूस पार्टी  का भी इंतजाम किया गया था। जहाँ बच्चों ने ताजे फलों को खाकर व जूस पीकर मैंगों पार्टी का भी आनंद लिया। 

पूल पार्टी के लिए विद्यालय के मैदान को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। जहाँ बच्चों ने पानी में खूब अठखेयां की। ठंडे पानी की बौछारों में बच्चों ने रेन डांस भी किया। छोटे-छोटे बच्चों को मस्ती करते देख सभी का मन प्रफुल्लित हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. चित्रा जोशी जी ने बच्चों को आगामी गर्मियों की छुट्टियों में समय का सही सदुपयोग करने का सुझाव देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ- साथ इस तरह के आयोजन बच्चों में नया जोश भर देते हैं। अतः हम समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर उत्कर्ष वत्स, अंकुर राठी, मनोज कुमार, गौरव कुमार, रामकुमार, सिम्मी मखीजा, लवी त्यागी, आंचल गर्ग, अरसला, प्राची, आन्या, दीपिका, शिल्पा, शिल्पी आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post