शि.वा.ब्यूरो, नकुड।केएलजीएम इंटर कालेज में आज सड़क सुरक्षा तथा संचारी रोग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्ग से गुजरी। रैली को विद्यालय के प्रबंधक सरस कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा एवं प्रबंध समिति सदस्य पीयूष जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी पीयूष जैन ने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि वह सड़क पर सुरक्षित तरीके से यात्रा करें एवं स्वच्छता के माध्यम से संचारी रोगों के संचार को रोकने में मदद करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, उप प्रधानाचार्य संध्या सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता सहेंद्र पाल सिंह, पीटीआई अनुज कुमार, संजय राणा, कंवर सेन गर्ग, अरुण शर्मा, सुभाष गुप्ता, कुलदीप कुमार, सलीम मोहम्मद आदि का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि आगामी दिवसों में विद्यालय की छात्राएं घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।